मसौली, बाराबंकी- जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी मेडिकल स्टोरो पर सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने एव नारकोटिस औषधियो की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम के पालन मे बुधवार को औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने सीएचसी बड़ागांव के सामने संचालित मेडिकल स्टोरो का निरीक्षण किया।
औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के सामने संचालित सुरज फार्मा, जिशान मेडिकल स्टोर, प्रिंस मेडिकल का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोरो पर सीसीटीवी कैमरे पाये गये जिनकी रिकार्डिंग की जाँच की गयी। औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने सभी मेडिकल स्टोर संचालको को सख्त निर्देश दिया कि बिना पृषिक्रप्शन के शेड्यूल एच 1 की औषधियों की बिक्री न की जाय तथा कैशमेमो की जाँच की गयी।
Author: cnindia
Post Views: 2,244