08/12/2024 11:36 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 11:36 am

Search
Close this search box.

रामगंज कंकरी में दो पक्षों में जमीन विवाद लाठी डंडे चले धार दार हथियार  का प्रयोग तीन की मौत तीन गंभीर जख्मीं रेफर

हैदरगढ़, बाराबंकी- दो पक्षों में आपसी.जमीनी विवाद हिसंक हो गयी। जिसमें लाठी डंडे के साथ साथ धारदार हथियारों तक का प्रयोग किया गया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना लोनी कटरा पुलिस ने घायलों को पुलिस गाड़ी से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्रिवेदीगंज भिजवाया।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना  लोनी कटरा क्षेत्रअंतर्गत राम गंज ककरी में जमीनी विवाद जिम्मेदार पुलिस प्रशासन की हीलाहवाली के चलते हिसंक हुआ। तो दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डण्डे चले। एक पक्ष की तरफ से धारदार हथियारों से भी हमले की बात सामने आयी है। जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर जख्मीं हो मरणासन्न हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची लोनीकटरा थाना पुलिस ने चारों सचिन, राजरानी, लवकुश व शत्रोहन  को सीएचसी त्रिवेदीगंज भिजवाया। जिसमें चिकित्सकों ने शत्रोहन को जांच दौरान मृत्य पाया। वगीं दूसरी ओर से  तीन लोगों को हल्की चोटें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिन्हें  पुलिस पीछा कर के पड़कर थाने ले गई। जानकारी अनुसार पकड़े गए लोगों को पुलिस ने हिरासत में रखा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table