त्रिलोकपुर, बाराबंकी- बेरिया गांव स्थित बिहारी लाल डिग्री कॉलेज में प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
गुरुवार को आयोजित बाल दिवस पर विद्यालय के डायरेक्टर रमेश चंद्र आर्य ने बच्चों को बताया कि पंडित नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस में के रूप में मनाया जाता है क्योंकि पंडित नेहरू का लगाव बच्चों से ज्यादा था। इससे बच्चों को प्रेरणा लेने की जरूरत है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वकील अहमद ने अपने संबोधन में बताया कि पंडित नेहरू ने हमेशा बच्चों के साथ प्रेम एवं सरलता के साथ अपने जन्मदिन को मानते थेस इसीलिए बच्चों को हमेशा पंडित नेहरू के आदर्शों का पालन करना चाहिएस इस दिन है जब हम आपकी सादगी, मासूमियत और जिज्ञासा का जश्न मनाते हैं । हर बच्चा अपने तरीके से अनोखा होता है और हर बच्चे को सभी प्यार करते हैं। बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का प्रतीक है। वह हमारे पहले प्रधानमंत्री थे और उन्होंने हमारे देश की आजादी के लिए अथक संघर्ष किया। विद्यालय में मेले का आयोजन बच्चों द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के डॉयरेक्टर रमेश चंद्र आर्य ने किया इस मौके पर अध्यापक अध्यापिकाओं ने भाग लिया जिनमें अंशू वर्मा कार्यालय अधीक्षिका, सुमन, आरती वर्मा आदि ने
नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया यही इस मौके पर मुकेश सिंह, रवि वर्मा, दुर्गेश पांडे, व रजनीश वर्मा छात्र-छात्राओं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।