21/11/2024 11:30 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 11:30 pm

Search
Close this search box.

विद्युत विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई 8 उपभोक्ताओं को रंगे हाथ पकड़ा

त्रिलोकपुर, बाराबंकी- विद्युत उप केन्द्र त्रिलोकपुर क्षेत्र के भट्टपुरवा गांव में विद्युत विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।
बीते दो माह पहले हुए छापेमारी के बाद अब विभाग ने फर्जी तरीके से कनेक्शन जोड़कर बिजली का इस्तेमाल करने वाले 8 उपभोक्ताओं को रंगे हाथ पकड़ लिया है। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। विद्युत विभाग के 33ध्11 किमी उप केन्द्र त्रिलोकपुर के अधीन उप खण्ड़ अधिकारी अभिषेक कुमार मल के नेतृत्व में रविवार को एक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 8 उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो फर्जी तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। पकड़े गए उपभोक्ताओं में सन्तराम पुत्र तुलसीराम, अमित पुत्र अशोक, शिव शंकर पुत्र गंगादीन, सहदेव पुत्र पृथ्वीराम, दुबेलाल पुत्र ननकऊ, सतगुरू पुत्र मंगल, सुरेश पुत्र गुरुचरण और राममिलन शामिल हैं।
बिजली बकाएदारों पर चल रही कार्रवाई के विषय में जानकारी देते हुए विद्युत उप केन्द्र त्रिलोकपुर के अवॅर अभियन्ता संदीप कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में भटपुरवा गांव में बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। रविवार को हुई चेकिंग में 8 उपभोक्ता फर्जी तरीके से कनेक्शन जोड़कर विद्युत का उपयोग करते हुए पकड़े गए। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
चेकिंग अभियान के दौरान टीजी-2 अजीत यादव, सूरज गौतम, अंकुर सिंह, दुर्गेश तुलाराम और अरविंद सहित अन्य बिजली कर्मचारी भी मौजूद रहे। विभाग की इस कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table