21/11/2024 10:19 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 10:19 pm

Search
Close this search box.

दो दिवसीय कांफ्रेंस का फीता काट कर पूर्व मंत्री ने किया शुभारंभ

मसौली, बाराबंकी- कस्बा मसौली स्थित हजरत सैय्यद मीर इस्माइली( रह0) की मजार शरीफ पर चल रहे दो दिवसीय मशाइख ए मसौली कांफ्रेंस  में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप एव पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने सरकार ए मसौली की मजार शरीफ पर चादरपोशी कर मुल्क की सलामती की दुआएं मांगी।
मजार शरीफ के मुख्य गेट पर फीता काटते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। और लोगो की सूफी संतों के प्रति अकीदत बढ़ती है उन्होंने कहा कि आने वाला दौर मुश्किलों भरा है। इससे निपटने के लिए समाज में व्याप्त वैमनस्यता व कटुता मिटाने के लिए आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाना बेहद जरूरी है। सरकार ए मसौली कांफ्रेंस के आयोजन में हिन्दू-मुस्लिमों की भागेदारी से शांति के प्रतीक के रूप में विख्यात सरकार ए मसौली की धरती से पुरे देश में शांति का पैगाम जाता है।
पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने कहा कि सरकार ए मसौली की मजार आस्था का अनूठा संगम है। मजार पर आयोजित मेले में सभी संप्रदाय के लोग अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए बिना किसी भेदभाव के आते हैं। श्रद्धालुओं की मान्यता के अनुसार यहां आने वाले फरियादियों की मिन्नतें भी पूरी होती हैं। और मुरादे पूरी होती है। सपा नेताओं ने मजार शरीफ पर चादर पेश करते हुए कहा कि सूफी संतों के आस्तानो पर मन को शांति एवं शुकुन मिलता है।
सैय्यद फरहान अहमद वास्ती ने सरकार ए मसौली की शख्शियत बयान कर कांफ्रेंस मे आये जायरीनो एव मेहमानों का खैरमकदम किया।
सपा नेता शकील सिद्दीकी, हसमत अली गुड्डू,नसीम कीर्ति, अजय वर्मा उर्फ बबलू वर्मा, डा0 इकबाल राममूर्ति यादव, अशोक यादव  इरफान अंसारी,, साबिर भाई,, टिल्लू सोनी, मोहम्मद अहमद,नियाज अहमद सहित तमाम लोगो ने मजार शरीफ पर माथा टेककर दुआएं मांगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table