www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 8:41 am

Search
Close this search box.

भारत सरकार एवं ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त

बाराबंकी- टेनिस बॉल स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 16 नवम्बर से 19 नवम्बर तक के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में हो रहा है जिसमें 17 नवंबर को निहाल अहमद सिद्दीकी भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष बाराबंकीध्भारतीय बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस जिला मंत्री को धनंजय शर्मा जी टेनिस बॉल सचिव व असद साजिद यूथ आईकॉनध्टेनिस बॉल उपसचिव द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
निहाल अहमद सिद्दीकी द्वारा जीआईसी कॉलेज और एस डी कॉलेज का टॉस कराया गया। जिसमें अंडर 19 का जीआईसी और एसडी कॉलेज के बीच हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए एसडी कालेज केवल 8 ओवर में 34 रन बना सकी। जीआईसी की तरफ से करन ने दो ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट ओर आकाश ने दो ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जीआईसी ने 2 ओवर 34 रन बना लिए अभिषेक ने 14 रन ओर करन ने 7 रन बनाये और जीआईसी ने एसडी कालेज को 10 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मुख्य रूप से सचिव धनंजय शर्मा, उपसचिव असद साजिद, तोहिद खान, मोहसिन मतीन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल रहमान लालू, अनुरुद शुक्ला, जमशेद अख्तर, चीनू नममु भाई, सपा नेता दानिश सिद्दीकी, अली चाँद पत्रकार, मो सलमान, मो वैसा, एक्स हज कमेटी सीनियर मेंबर हाजी साबिर अली, मोहम्मद साहिल, वह तमाम लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table