21/11/2024 11:35 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 11:35 pm

Search
Close this search box.

भाकियू ने बैठक कर पांच सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

बाराबंकी- भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष के के यादव गुड्डू की अध्यक्षता में गन्ना संस्थान परिसर बाराबंकी में संपन्न हुई बैठक में किसानों की जनपद स्तरीय समस्याओं का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया। जिसके बाद पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन डीएम प्रतिनिधि को सौंप कर मांग पूरी न होने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया।
रविवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष केके यादव ने कहां की जनपद में किसानों की किसी भी समस्या का समाधान प्रशासन द्वारा नहीं कराया जा रहा है जो काफी निंदनीय है सरकार किसानों के हक और अधिकारों के लिए अधिकारियों को समय से निस्तारण करने के दिशा निर्देश देती रहती हैं परंतु अधिकारी उस पर कोई अमल नहीं करते और किसानों को टाल मटोल कर इधर-उधर दौड़ाते रहते हैं जो गंभीर चिंता का विषय है सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए नहीं तो किसान अपना हक और अधिकार स्वयं लेने के लिए तत्पर हो जाएगा।
केके यादव ने बताया कि मांग पत्र में तहसील नवाबगंज विकासखंड बंकी की ग्राम पंचायत पलिया मसूदपुर में स्थित भूमि सरकारी नाला गाटा संख्या 765 और हरिजन आबादी गाटा संख्या 764 पर दबंग भू माफिया द्वारा अवैध निर्माण कर लिया गया जिसकी शिकायत लिखित रूप से उप जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवाबगंज तहसीलदार नवाबगंज तहसील समाधान दिवस और अंत में जनपद के मुखिया जिलाधिकारी से लगातार अलग-अलग तारीखों में दी गई। परंतु अभी तक उसे जमीन को खाली नहीं कराया गया। जो गंभीर चिंता का विषय है। उक्त सरकारी नल से तीन तालाबों में नहर से पानी भरा जाता था जो गर्मियों में जानवर गाय भैंस हुआ अन्य पशु पक्षियों और जीव जंतुओं के पीने वी नहलाने के काम आता है।
इसी तरह जिला चिकित्सालय में सर्जरी विभाग में तैनात डॉक्टर सर्जन के मुंह बोले दलाल लड़के ओपीडी कच्छ से लेकर सर्जरी कच्छ तक डॉक्टर के रूप में पाए जाते हैं। यही दलाल लड़के वहां पर आने वाले गरीब किसान मजदूर की जांच लिखते हैं। यही दलाल लड़के डॉक्टर के कहने अनुसार प्रति ऑपरेशन 8000 से 10000 रुपए सुनते हैं और इसके साथ ही ऑपरेशन के लिए धागा ब्लड हुआ अन्य उपकरण लाने के नाम पर 1000 लेते हैं। मैरिज डिस्चार्ज होने के उपरांत 1400 रुपए की बाहरी दवाई लिखते हैं। जिला चिकित्सालय में अगर बिना रुपए दिए कोई भी मरीज जाता है तो उसका ऑपरेशन करना नामुमकिन है। इसमें फिर चाहे जो भी सोर्स लगा ले उसका ऑपरेशन कोई नहीं कर सकता अगर पैसे नहीं दिए तो कोई ना कोई कमी निकाल कर ऑपरेशन को कैंसिल कर देते हैं। जिसकी जांच कर कर विधि कार्रवाई करना अति आवश्यक है जांच के दौरान पीड़ित महिला पुरुष शपथ पत्र के साथ बयान देंगे।
जनपद में कुछ तथा कथित भूमिहीन जिनका खेती किसानी से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही किसानों की समस्याओं की जानकारी है। उनके पास और अपने आप को किसान नेता कहते हैं शासन प्रशासन में अपना रोब झाड़ते हैं और सरकारी विभागों में फर्जी आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। जिसकी जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाए।
ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से नहरों की सफाई की जा रही हैं जिसकी शिकायत मंगलवार को सिंचाई बंधु की बैठक में गांधी सभागार कलेक्ट्रेट बाराबंकी में अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री राजीव कुमार जी से की गई थी उन्होंने कहा था कि ठेकेदारों को आदेशित कर दिया गया है कि नहरो की सफाई मानक के अनुरूप दोबारा करवाई जाए। परंतु सिंचाई का समय आ गया है और ठेकेदारों द्वारा पूरा सफाई का कार्य नहीं कराया जा रहा है जिसको तत्काल चालू कराया जा नहीं तो आंदोलन चालू किया जाएगा।
जनपद में फसल बुवाई का सीजन चल रहा है किसानों को खाद एन पी के डीएपी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है प्राइवेट दुकानदार 200 300 रुपए प्रति बोरी अधिक पैसा लेकर किसानों को खाद दे रहे हैं जो किसानों के साथ अन्याय है इसमें सुधार कर किसानों को सहजता से खाद उपलब्ध कराई जाए।
एक सप्ताह के अंदर ज्ञापित समस्याओं का समाधान कराया जाए अन्यथा संगठन राजधानी लखनऊ जाकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर समस्याओं को अवगत कराएंगे इस दौरान कोई भी अपनी घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी। इन्हीं मांगों को लेकर पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन नायब तहसीलदार रामजीत यादव को सौपा गया।
इस मौके पर ।मंडल अध्यक्ष सतीश मौर्य, मंडल महासचिव डॉक्टर रामनरेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष कन्हैयालाल रावत, महिला जिलाध्यक्ष सकीना बानों, जिला कोषाध्यक्ष शुभम गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष मुकेश यादव, युवा जिला प्रभारी आकाश यादव, मोहम्मद कलीम, दिनेश यादव कुन्ना, किरन रावत, गौरी कश्यप, आरती गौतम समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table