कोठी, बाराबंकी – थाना क्षेत्र में दो दिन पहले अतरौली पुल से 40 हजार की नगदी व बाइक लूटने की सूचना फर्जी निकली। खुलासा में भैंस खरीदार ने किसान का बकाया 40 हजार रूपये देने से बचने को लेकर फर्जी सूचना देना स्वीकार किया। मामले में पुलिस ने चार लोगों विरुद्ध कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 16 नवंबर की रात क्षेत्र के देवकली गांव निवासी जमाल पुत्र वारिस अली ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी। उससे अतरौली पुल समीप चार नकाबपोश लुटेरे ने बाइक व 40 हजार रूपये नगदी लूट ली। रात में ही सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विसलांस व इंटेलिजेंस मदद से खुलासा किया। तब पुलिस पूछताछ में पीड़ित ने फर्जी लूट की सूचना देना स्वीकार करते हुए बताया कि उसने करीब 12 दिन पहले क्षेत्र के लखनापुर गांव निवासी इंद्राज पुत्र रामखेलावन से 15 हजार देकर 67 हजार रूपये की कीमत की भैंस खरीदा थी। उसे 76 हजार रूपये में बेच दिया। मगर किसान इंद्राज के बकाया 40 हजार रुपए आए दिन तगादा कर रहा था। जिससे बचने को लेकर फर्जी सूचना देना स्वीकार किया। इसमे राम अचल पुत्र बाबूलाल, अमित पुत्र जगतपाल व अमरेश पुत्र मोल्हे निवासीगण सरायपुरखू भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की है।