सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- चिकित्सा के क्षेत्र में भारी भ्रष्टाचार के चलते जनपद भर में सैकड़ों की तादात में निजी अवैध चिकित्सालय संचालित हैं। वैसे देखा जाए तो सरकारी से लेकर वैद्य चिकित्सालय भी निजी अवैध की तरह वूचड़खाना यानी वधशाला से कम नहीं है। जहां मरीजों का पूरा खून चूसकर उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया जा रहा है। लेकिन मरने से पूर्व पुलिस प्रशासन के अपरोक्ष संरक्षण मेंसंचालित इन नारकीय वधशालओं में मरीजों व उनकें तिमारतारों का पूृरा खून सरकारी संरक्षण में चूस लिया जाता है जिसमें उनके खून सहित जमीन जायदाद सब कुछ इन देवदूत के चोले में कलयुगी राक्षसी प्रवृत्ति के चिकित्सक के छद्म वेशधारी चूसने में कोई कसर नही छोड़ते। सामने आए एक मामले में यह बात एक बार फिर मानवता को लज्जित करती पटल पर है।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को क्षेत्र के न्यू नेशल अस्पताल एन्ड सर्जिकल सेंटर पर कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के तासीपुर निवासी राम समुझ की पत्नी सीमा उम्र करीब 33 वर्ष को रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई जिसको परिजन सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए निकले ही थे की गांव की आशा बहू ने रसूलपुर बदोसराय स्थिति एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया। जहां पर सोमवार को प्रसव हुआ उसके बाद महिला को ग्लूकोज लगाकर इलाज किया जा रहा था। अचानक से महिला की तबियत बिगड़ने लगी और परिजनों को सीरियस स्थिति बताकर वहां पर मौजूद डॉक्टर ने जच्चा बच्चा दोनों को निजी वाहन से बाराबंकी सुमन अस्पताल ले गए। वहां पर मौजूद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के कर्मियों ने एम्बुलेंस बुक करवा कर मृतक महिला को घर भेज दिया। वसे सूूूूत्रों की मानें तो मौजूदा चिकित्सकों की लापरवाही में प्रसूता की मौत उसी निजी चिकित्सालय में होने के बाद संबंधित चिकित्सक ने अपनी बला टालने के चलते मृतक प्रसूता को स्वयं की ही गाड़ी से दूसरे निजी चिकित्सालय में स्थानांतरित किया। जहां भर्ती से पूर्व ही चिकित्सकों ने प्रसूता को मृृृत पाया।
जजूज महिला की मौत की सूचना अन्य परिजनों को हुई तो परिजन न्यू नेशनल अस्पताल एन्ड सर्जिकल सेंटर पर शव को रख दिया और पति ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली बदोसराय पुलिस को पति ने बताया कि गर्भवती पत्नी को रविवार की सुबह दर्द हुआ जिसकी सूचना गांव की आशा बहू को दिया उन्होंने लाकर प्राइवेट अस्पताल बदोसराय में भर्ती करा दिया और चली गयी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
इस संबंध में कोतवाली बदोसराय प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि महिला की मौत सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।