मसौली, बाराबंकी- विद्युत विभाग मसौली के अवर अभियंता लालजी सिंह के नेतृत्व में ग्राम रामपुर में विद्युत समाधान कैम्प लगाया गया।23 कनेक्शन काटे गए,3 लाख की वसूली के साथ चार लोगो के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
33ध्11 के वी विधुत उपकेन्द्र मसौली के अवर अभियंता लाल जी सिंह के नेतृत्व में विभाग के द्वारा विद्युत बकाया चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 23 कनेक्शन काटे गए और उपभोक्ताओं से संपर्क कर करीब बाकाया 3 लाख रुपए का बिल जमा कराया गया इसके अलावा बिजली चोरी के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
इस मौके पर तकनीशियन मकदूम ,मोहम्मद अफजाल रहबर अंसारी, बृजेश कुमार मो दानिश, मो साहिल, फैयाज, लाइनमैन हैदर, रवि कुमार, आदित्य, रोहित आदि मौजूद रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,389