दोस्तपुर, सुल्तानपुर- अखंडनगर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नगरी गांव के पास बुधवार की ने देरशाम अज्ञात वाहन बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। घायलों को दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर किया गया है। नगरी गांव के पास बुधवार देरशाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रितिक चौबे (35) और मनीष पांडेय (30) निवासीगण सरायमीर, नदवा जिला आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया। जहां रितिक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मनीष को जिला अस्पताल अंबेडकरनगर रेफर कर दिया गया। यूपीडा कर्मियों ने बताया कि दोनों घायल अवस्था में पड़े मिले थे। उनके बगल ही बाइक भी पड़ी थी। बाइक के पास हेलमेट नहीं था। दोस्तपुर सीएचसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
Author: cnindia
Post Views: 2,373