रामसनेहीघाट, बाराबंकी- गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में किसानों पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कोतवाली रामसनेहीघाट का घेराव किया। इस विरोध प्रदर्शन में भाकियू के जिला और ब्लॉक स्तर के तमाम पदाधिकारी और किसान साथी शामिल हुए।
भाकियू के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर की घटना ने किसानों को आहत किया है। उन्होंने कहा, ष्किसानों पर इस तरह का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं, अन्यथा हम दिल्ली की ओर कूच करेंगे।ष्
इस प्रदर्शन में बनीकोडर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश वर्मा, तहसील अध्यक्ष बिठ्ठल नाथ शुक्ला, नगर अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा समेत अन्य किसान नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,363