www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 9:00 am

ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस ट्रक में पीछे से टकराई, परिचालक की हुई मौत बालबाल बची सवारियां

रामनगर, बाराबंकी- सरकारी रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से तेज रफ्तार बस प्लाज लादकर जा रही ट्रक में पीछे से जा टकराया। जिसमें बस के परखच्चे उड़ गए व एक दर्जन सवारियों सहित परिचालक जख्मीं हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से जख्मियों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया। जहां जांच करने पर चिकित्सकों ने परिचालक की मौत होने की पुष्टि की वहीं चालक सहित सवारियों को मामूली चोटें ही आयीं जिसका प्राथमिक उपचार कर सवारियों को दूसरी बस द्वारा गन्तव्य की ओर रवाना करने की जानकारी चालक ने दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग थाना रामनगर अंतर्गत चैकाघाट रेलवे स्टेशन के निकट भोर करीब 0345 बजे  कानपुर से उतरौला जा रही  तेज रफ्तार बस ने प्याज लदे ट्रक यूपी 32  एल एन 0312  में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बस के बुरी तरह पर खच्चे उड़ गए और बस के परिचालक सहित एक दर्जन सवारियां चोटिल हो गईं। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने जख्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने परिचालक गोण्डा जनपद के तहसील कर्नलगंज के ग्राम गोरे पुरवा निवासी 45 वर्षीय वासुदेव दुबे की मौत होने की पुष्टि की। वहीं अन्य सवारियों को मामूली चोटों पर प्राथमिक चिकित्सा उपरांत छुट्टी दे दी।
जनपद बहराइच के ग्राम गंगापुर निवासी बस चालक  संतोष कुमार पुत्र अवध बिहारी ने बताया कि वह कानपुर से उतरौला को जा रहा था तभी  चैका घाट के पास बस की ब्रेक अचानक फेल होने से दुर्घटना घटीस चालक के बताए अनुसार सभी सवारियों को दूसरी बसों से उनके गन्तव्य के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक परिचालक का शव का पंचनामा भरकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दियास

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table