www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 8:42 am

132 विद्यालयों के 3476 बच्चों ने  दी (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) परख सर्वेक्षण परीक्षा

बाराबंकी- बुधवार को जिले के 122 विद्यालयों की 132 कक्षाओं में परख सर्वेक्षण (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) सकुशल सम्पन्न हुआ। सैम्पल्ड उपरांत कक्षा 3, 6 व 9 के कुल 3476 बच्चों ने परीक्षा दी। इस दौरान अपर परियोजना निदेशक सहित जनपद स्तरीय व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया।
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं ‘परख’ एनसीईआरटी के तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गयी। बाराबंकी जनपद में मान्यता प्राप्त समस्त प्रबंध के संचालित विद्यालयों में से सैम्पल्ड के अन्तर्गत 122 विद्यालयों का चयन राज्य स्तर से किया गया, जिनमें कक्षा-3, 6, 9 अथवा तीनों कक्षाओं में सर्वे होना था। उप शिक्षा निदेशक ध् प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर बाराबंकी के दिशा-निर्देशन में बुधवार को 43 विद्यालयों में कक्षा-3, 39 विद्यालयों में कक्षा-6 व 50 विद्यालयों में कक्षा-9 के छात्र-छात्राओं का परख सर्वेक्षण सम्पन्न हुआ। कक्षा 3, 6 एवं 9 में नामांकित कुल 12666 बच्चों में से सैंपल्ड के आधार पर चिन्हित 3476 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डायट गनेशपुर में अध्ययनरत डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं को प्रत्येक कक्षा के लिए एक फील्ड इन्वेस्टीगेटर के रूप में ड्यूटी लगायी गयी थी। इसी के साथ ही सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा भी प्रत्येक विद्यालय के लिए एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया गया।
जनपद स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी। श्री राजेन्द्र प्रसाद अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निन्दूरा विकास खण्ड के परीक्षा केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय पिण्डसावां, कम्पोजिट विद्यालय सैंदर, देवा के प्राथमिक विद्यालय ग्वारी, प्रतिभा शिक्षा निकेतन तथा बंकी के अरूणोदय पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। डॉ0 राजेश आर्या उप शिक्षा निदेशक-प्राचार्य डायट गनेशपुर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आदि का निरीक्षण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने आदर्श इण्टर कॉलेज उसमानपुर, आर.एम.पी. पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे त्रिलोकी सिद्धौर का निरीक्षण किया।
जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार यादव के निर्देशन में नोडल प्रवक्ता जहीर अहमद, आनन्द कुमार यादव, डी.सी. माध्यमिक अखिलेन्द्र सिंह, डी.सी. बेसिक श्रीमती विनीता मिश्रा एवं कार्यालय सहायक श्री आशीष वर्मा द्वारा कन्ट्रोल रूम में आने वाली समस्याओं का निस्तारण किया गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table