रामनगर, बाराबंकी- महादेवा महोत्सव के छठे दिवस पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गए। अयोध्या हनुमान गढ़ी से आए महंत श्री बलराम दास जी महाराज, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, एसडीएम पवन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने सामूहिक रूप से बुधवार को आयोजित प्रथम दिवस की दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। देश के कोने-कोने से आये नामचीन पहलवानों ने कुश्ती में अपने-अपने दांव पेंच आजमाते हुए एक दूसरे को चित करने के लिये अखाड़े में पसीना बहाते नजर आए। दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ महादेवा महोत्सव में जमा हुई।
दंगल में बुधवार को 19 कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। दंगल प्रतियोगिता में नेपाल काठमांडू के शंकर थापा व राजस्थान के मोनू पहलवान के बीच कुश्ती हुई जिसमें नेपाल के थापा की जीत हुई। फैजल गनी जम्मू कश्मीर और दिल्ली के पहलवान दीपू के बीच हुई कुश्ती बराबर पर रही। इसी क्रम में अगली कुश्ती अयोध्या के पहलवान जितेंद्र व दिल्ली के पहलवान मोंटी के बीच हुई जिसमें अयोध्या के पहलवान विजयी रहे। अगली कुश्ती हरियाणा के पहलवान मनजीत व पंजाब के पहलवान बग्गा के बीच हुई यह कुश्ती बड़ी दिलचस्प रही इसमें मनजीत पहलवान हरियाणा विजयी रहे। अयोध्या के पहलवान नागेंद्र बाबा व जम्मू कश्मीर के पहलवान फैजल गनी के बीच आज की अंतिम कुश्ती में नागेंद्र बाबा ने फैजल गनी को पटकनी देकर चितकर दिया।
इस दौरान भारी संख्या में दंगल देखने वाले प्रेमी मौजूद रहे उनकी सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी रामनगर अजय कुमार त्रिपाठी, महादेवा चैकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।