दिनांक 05.12.2024 को समय करीब 09:00 बजे बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी थी जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये थे जिन्हें इलाज हेतु CHC जगदीशपुर में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरे की स्थिति गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है तथा तीसरे व्यक्ति का इलाज CHC जगदीशपुर में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा तत्काल सीएचसी जगदीशपुर पहुंचकर घायल की कुशलता जानी गयी एवं घटना के संबंध मे जानकारी ली गयी तथा वैधानिक कार्यवाही के संबंध में परिजनों को आश्वस्त किया गया । पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के अधि0/कर्म0गण, प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर, थानाध्यक्ष भाले सुल्तान शहीद स्मारक एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।
Author: cnindia
Post Views: 2,547