www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 8:40 am

कांग्रेस से किनारा कर रही सपा,राहुल के दौरे पर उठाए सवाल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को दिल्ली से उत्तर प्रदेश के संभल जाने के लिए निकले थे।राहुल और प्रियंका संभल हिंसा में मारे गए परिजनों से मुलाकात करने के लिए संभल जा रहे थे,लेकिन उनके काफिले को प्रशासन ने दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया।वहीं अब राहुल गांधी के संभल दौरे पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।सपा ने कांग्रेस पर संसद में मुद्दा न उठाने का आरोप लगाया है।पहले अडानी और अब संभल हिंसा के मुद्दे पर सपा ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है।
सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि जब संसद में इस मुद्दे को नहीं उठाया गया तो अब वहां जाने का क्या मतलब है।रामगोपाल यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी ने पहले ही संभल जाने का निर्णय कर लिया था। राहुल गांधी अब देरी से क्यों जा रहे हैं।
बता दें कि यह बयान विपक्षी एकता में दरार को दर्शाता है।कांग्रेस और सपा के बीच इस मुद्दे पर तनाव स्पष्ट है। ये पहला मौका नहीं है जब सपा ने कांग्रेस से किनारा किया है।संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में सपा ने अडानी मुद्दे पर भी कांग्रेस से साथ खड़ी नजर नहीं आई।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table