हरख, बाराबंकी- ग्राम इब्राहिमाबाद ब्लॉक हरख में भगवान श्री आशुतोष भोलेनाथ मन्दिर परिसर में लगने वाले 133वे धनुष यज्ञ मेले का शुभारंभ पूर्व सांसद मत्री व मौजूदा उ.प्र. अनुसूचित जाति जनजाति राज्य आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मेला कमेटी के प्रबंधक स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव के ज्येष्ठ सुपुत्र शिवांशु श्रीवास्तव(हैप्पी), आयोजक संजय अवस्थी, समाज सेवी रणविजय सिंह (कक्कू), शिक्षक उदित वर्मा, राजू पंडित, मठल्लू यादव, पुत्ती लाल नेता, बूथ अध्यक्ष अमर सिंह रावत, सहित काफी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,394