www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 6:06 am

सड़क नवीनीकरण से लोगों की मुश्किलें हुई आसान

कोठी, बाराबंकी- गढ्ढा युक्त सड़कों का गढ्ढा मुक्त व नवीनीकरण होने के चलते लोगों की राह मुश्किलों से आसान होती दिखाई दे रही हैं। वहीं पर एक जीता जागता प्रमाण सिद्धौर जैदपुर संपर्क मार्ग का नवीनीकरण होने के चलते लोगों में खुशी देखने को मिल रही है लोगों ने बताया सिद्धौर से जैदपुर आने जाने का सफर 9 किलोमीटर है नवीनीकरण न होने से पहले 9 किलोमीटर का सफर घंटों तय करने में लग जाता था पर यह अब आसान हो गया है। आयात निर्यात के संसाधन बढ़ेंगे यह मार्ग दो नगर पंचायतों को जोड़ता है।
इस संबंध में प्रधान अमर बहादुर, नीरज कुमार, श्याम सिंह,राकेश कुमार, डॉ राजेंद्र प्रसाद, लल्लू रावत, आदि लोगों ने बताया जिस तरीके से यह सड़क का नवीनीकरण हो रहा है। इस तरह से गांव गलियों में उस्मानपुर से अजौवा ,कुम्हरावां से अतरौली, सहित आदि सड़कों का यदि नवीनीकरण हो जाए तो आम जनमानस के लिए बड़ी समस्याओं से राहत मिल सकता है।
इस संबंध में ऐई प्रबोध मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया जैदपुर से सिद्धौर मार्ग के नवीनीकरण के बाद यदि अन्य सड़कों का प्रस्ताव आया है तो शीघ्र उनको भी दुरुस्त किया जाएगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table