त्रिलोकपुर, बाराबंकी- सीडीपीओ के चार्ज पर तैनात बीना यादव ने पंचायत भवन में बैठक कर आगाबाड़ी सेविकाओं को बच्चो के पोषण के बताए महत्व त्रिलोकपुर पंचायत भवन में सीडीपीओ बिना यादव ने आंगनबाड़ी सेविकाओं की एक बैठक बुलाई। जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जानकारी अनुसार आयोजित बैठक मेंबीना यादव ने बताया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था बच्चो की देखरेख 3 से 6 वर्ष के माध्यम बच्चो का शारीरिक व मानसिक भावात्मक, विकास किस तरह करना चाहिए, ताकि प्रारंभिक बाल्यावस्था के अनुसार बच्चो को पोषण के साथ साथ पढ़ाई का महत्व समझ में आ जाए इससे बाल्यावस्था में बच्चो का के पोषण का मुख रूप से ख्याल रखा जाए और सभी बाल्यावस्था के बच्चो की देखरेख की जिम्मेदारी मुख्य रूप से की जाए सभी सेविकाएं इन बातों को ध्यान में रखते हुए देखरेख की जिम्मेदारी समझे।
इस मौके पर नीतू रानी, सरोज कुमारी, नीतू सिंह, बाबली, रजनी, कुमदनी दो दर्जन करीब आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रहे।