जहांगीराबाद, बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। पूरा शव क्षतविक्षत हालत में पुलिस ने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। वहीं मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे में तैनात रहे थाना जहांगीराबाद के दामोदरपुर निवासी स्व.लल्ला का पुत्र विवेक कुमार गुरूवार पूर्वाह्न करीब 11.23 बजे अपने घर से निकलकर रेलवे क्रासिंग पार कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास कर ही रहा कि उसी समय गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही राप्ती सागर एक्स्प्रेस (12511 एक्स.) की चपेट में आ गया। जिससे उसका पूरा शरीर क्षतविक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना देखकर वहां कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार युवक के दिवंगत पिता रेलवे कर्मी बताए जा रहे है माता सावित्री देवी भी रेलवे में मृतक आश्रित में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बतौर कर्मचारी रही है। विवेक अपनी मां-बाप की इकलौती संतान थी। विवेक की पत्नी अपने पुत्र के साथ अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई को लेकर कोतवाली नगर अंतर्गत कस्बा बंकी में रह रही है। विवेक के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र तुषार भट्ट पढ़ाई में काफी होनहार रहा है। इंटरमीडिएट परीक्षा में यूपी टॉपटेन सूची में यूपी में छठे स्थान की रैंकिंग पर स्थान बनाते हुए अपने मां-बाप गांव के साथ साथ अपने विद्यालय लखपेडाबाग स्थित सांई इण्टर कॉलेज का भी गौरव बढ़ाया था। पिता का साया छिन जाने से पूरा परिवार रोरोकर विह्वल है मां सावित्री का तो जैसे सब कुछ छिन गया है। थाना प्रभारी अभय मौर्या ने बताया कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर बिखरे शव को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।