सतरिख, बाराबंकी- विकास खंड बंकी के ग्राम मलूकपुर स्थित रामभीख राजरानी शिक्षण संस्थान में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉ.पीएल पुनिया वा मुख्य अतिथि सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पूर्व स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा अतिथियों का अंग वस्त्र भेट कर कार्यक्रम में स्वागत किया गया।
गुरूवार का आयोजित वार्षिकोत्सव पर छात्र-छात्राओं व गणमान्यों को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा व राजसभा सांसद व वर्तमान कांग्रेसी सांसद तनुज पुनिया के पिता डॉ पीएल पुनिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा जीवन की अमूल्य धरोहर है शिक्षित व्यक्ति स्वयं के साथ परिवार और समाज का विकास करने में सक्षम होता है। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे सदर विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा वो दहाड़ेगा बाबा साहब का मानना था कि गरीब और वंचित वर्ग को अगर तरक्की करना है तो उसका एकमात्र जरिया केवल शिक्षा है। मुख्य रूप से वीर बहादुर वर्मा,चरण सिंह उप प्रधानाचार्य,उदय सिंह,श्रीमती अंजली यादव,श्रीमती सविता यादव,श्रीमती गीता वर्मा,प्रीतम वर्मा,श्रीमती मोनिका मौर्य,अनुज यादव,सुलतान मेंहदी,शान अनुपम वर्मा, मो मोहसिन,जमील अहमद पूर्व प्रमुख, नईम सिद्दीकी,अखिलेश वर्मा,समेत सैकड़ों जन मौजूद रहे।