www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 5:10 am

लोन की किस्त न चुकानी पड़े, इसलिए किया मर्डर

सुल्तानपुर- स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरपुर में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट की हत्या का राजफाश हो गया है। लोन की किस्त न चुकानी पड़े, इसलिए आरोपी ने सरिया से हमला करके एजेंट की हत्या की थी। एजेंट को गांव बुलाने के लिए दो घंटे में 22 बार काॅल भी की थी। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।जौनपुर के थाना मड़ियाहूं अंतर्गत कुत्तुपुर, छंगापुर निवासी सूरज शुक्ला एलएंडटी कंपनी में कलेक्शन एजेंट थे। सोमवार सुबह उनका खून से लथपथ शव दोस्तपुर के देवरपुर गांव में अरहर के खेत में मिला था। पुलिस आशनाई के एंगल पर जांच कर रही थी, लेकिन बृहस्पतिवार को वारदात की वजह कुछ और ही सामने आई। पुलिस के मुताबिक, पलिया गोलपुर निवासी प्रीतेश पांडेय उर्फ पिंकू ने कंपनी से 40 हजार रुपये का लोन लिया था। लोन की किस्त के लिए सूरज अक्सर उसके पास आता रहता था, और दबाव बनाता था। उसने सूरज से 80 हजार का लोन दिलाने और उनमें से 40 हजार रुपये जमा करने का आफर दिया था। सूरज इसके लिए राजी नहीं हुआ था। लोन की किस्त न चुकानी पड़े, इसलिए प्रीतेश ने सूरज की हत्या करने की ठान ली। रविवार शाम पांच से सात बजे के बीच प्रीतेश ने सूरज को 22 बार काॅल की और गांव बुलाया। सूरज को उसी की बाइक पर बैठाकर गांव से बाहर अरहर के खेत के पास ले गया और फिर सिर पर सरिया मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद गांव चला आया। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि हत्यारोपी प्रीतेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर ली गई है। दो घंटे के भीतर प्रीतेश ने 22 बार सूरज को काॅल की, ये बात काल डिटेल रिपोर्ट से सामने आई तो पुलिस का प्रीतेश पर शक गहरा गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table