www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 4:53 am

मोहनगंज पुलिस द्वारा चोरी की भैंस बिक्री के कुल 56,000/- रुपये के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी – मोहनगंज पुलिस द्वारा चोरी की भैंस बिक्री के कुल 56,000/- रुपये के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सुरेश कुमार दीक्षित थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 334/24 धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी से संबन्धित 02 नफर अभियुक्त उल्ला उर्फ सुलेमान पुत्र सुभान निवासी अचलपुर नट का डेरा मजरे विराज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष व अल्ताब पुत्र सुलेमान निवासी रमई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को विराज पुल के पास से समय करीब 11:35 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उल्ला उर्फ सुलेमान के कब्जे से कुल 20,000/- रुपये व अभियुक्त अल्ताब के कब्जे से कुल 36,000/- रुपये बरामद हुये ।
बरामद रुपयों के संबन्ध में पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमदोनों ने अपने एक अन्य साथी इस्लाम पुत्र लाल मोहम्मद निवासी अचलपुर नट का डेरा मजरे विराज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के साथ मिलकरग्राम इमिलिहा से भैंस व पड़वा चोरी किये थे । जिसे हमलोगों ने कुल 60,000/- रुपये में बेंच दिया । जिससे हम तीनों के हिस्से में 20-20 हजार रुपये आये । इस्लाम ने भैंस चोरी के तुरन्त बाद ही खर्चे के लिए 4,000/- रुपये ले लिया था, शेष रुपये हमलोगों के पास बचे हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table