त्रिलोकपुर, बाराबंकी- विराट कवि सम्मेलन में दूर-दराज से आए कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन का संचालन नीरज पांडेय ने किया, जिन्होंने मां शारदे को प्रणाम करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। बताते चलें कि ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में अकिल शाह बाबा मजार के उर्स के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सूर्यांशु सूर्य (बाराबंकी) ने अपनी कविता के साथ सम्मेलन की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ष्भारत के टूटे सपने की व्यथा सुनाने आया हूं, सोने की चिड़िया को फिर पंख लगाने आया हूं।ष् उनकी रचना ने श्रोताओं को देश के प्रति भावुक कर दिया। इसके बाद, कवियित्री अर्चना द्विवेदी ने अपनी कविता ष्खिले जो फूल मोहब्बत के इस चमन के लिए, न कोई हादसा गुजरे अमन के लिएष् से दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। वहीं, अजय प्रधान ने अपनी रचना में कहा, ष्पूजा करो, नमाज पढ़ो, गुरुद्वारे जाओ, पर जब घर से निकलो, छूना मां के पांव जरूरी है। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार मिश्रा, सर्वेश शुक्ला, अनिल गुप्ता, बाबू हलवाई प्रधान, नितेश जायसवाल, तन्मय नाग समेत कई कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह, त्रिलोकपुर चैकी प्रभारी विनय कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैदी से तैनात होकर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया।