www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 4:55 am

अवैध निर्माण को लेकर तहसील प्रशासन का रवैया ढुलमुल

बाराबंकी- नगर पंचायत रामसनेहीघाट में जहां पर हैदरगढ़ रोड भिटरिया से अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा विराम लगाया गया जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से प्रशासन द्वारा अबैध तरीके से हो रहे निर्माण गाटा 37 पर विराम लगाया है। तो वही अभी तक मौके पर जो जमीन में गटर बनाकर जाम किए गए जाल उसे अभी तक जेसीबी से नहीं हटवाया गया है।
बताते चलें कि शिकायतकर्ता द्वारा यह भी जोरदार मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से जमीन में जो जाल गाढ़े गए हैं उन्हें जमीन से उखाड़ के अवैध तरह से काबिज होने वाले का मलवा उस भूमि से हर हाल में हटवा कर भूमि को सुरक्षित कराया जाए नगर पंचायत रामसनेहीघाट की सुरक्षित भूमि है पंचायत भवन बनीकोडर के पश्चिमी कोटेदार यासीन के पश्चिम स्थित गाटा 37 की भूमि सुरक्षित अभी तक पड़ी हुई हैं पिछले मंगलवार से कुछ व्यक्तियों द्वारा अबैध तरीके से इस पर निर्माण जारी कर दिया जिसके लिखित शिकायत जिला अधिकारी व उप जिलाधिकारी से की गई जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों द्वारा एक्शन लिया गया और हो रहे अबैध निर्माण पर विराम लगाया गया परंतु अभी तक अवैध निर्माण का मलवा उस स्थल से नहीं हटवाया गया है इसके लिए जोरदार अपील की गई है कि यह मलवा मौके से हर हाल में हटवा कर जमीन को सुरक्षित किया जाए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table