रामसनेहीघाट, बाराबंकी- भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के नेतृत्व में समय अनुसार मांगे ना पूरी होने की दशा में शुक्रवार जिला मुख्यालय गन्ना संस्थान में धरना प्रदर्शन दूसरे दिन जारी रहा। बताते केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार किसानों मजदूरों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराए जाने हेतु बार-बार निर्देशित है लेकिन भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण समय से नहीं बल्कि परेशान किया जा रहा है विगत 21 नवंबर 2024 को जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में 10 बिंदुओं के निराकरण हेतु निवेदन किया गया जिसमें कहा गया था कि अगर 15 दोनों के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं कराया तो गन्ना संस्थान में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा वहीं भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों द्वारा किसी भी समस्या का निराकरण अभी तक नहीं गन्ना संस्थान में भीषण ठंड में अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव इसराइल राम समुझ यादव तुलसीराम रावत राज कुमारी आदि लोग मौजूद रहा।