कोठी, बाराबंकी- कोठी थाना क्षेत्र के देशी शराब सैदनपुर पर उधार शराब नहीं देने पर सेल्समैन व दुकान मालिक के भतीजे और कुछ लोगों से शुक्रवार देर रात विवाद किया। शनिवार सुबह उसके दुकान खोलने के दौरान विपक्षियों ने एकराय होकर सेल्समैन को पीटने लगे बचाव में पहुंचे भाई व सेल्समैन के मामा को भी मारा पीटा गया दोनों पक्षो की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घायलों का सीएचसी कोठी में उपचार कराया गया। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि कोठी थाना क्षेत्र के ख्वाजा नगर मजरे सैदनपुर गांव निवासी शिवकुमार गोस्वामी पुत्र राम सजीवन गोस्वामी का कहना है कि सैदनपुर चैराहा समीप स्थित देसी शराब ठेका सेल्समेन है।जोकि शुक्रवार शाम सैदनपुर गांव निवासी रंजीत शर्मा व संदीप शर्मा पुत्रगण ओम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र शर्मा व अमरिका शर्मा पुत्रगण जयराम व ओम प्रकाश पुत्र हनुमान प्रसाद उधार की दारू मांग की इंनकार करने पर रात में कहासुनी किया हो गई शनिवार सुबह ठेका खोलने के दौरान उक्त लोग एकराय होकर उसे पीटने लगे। सूचना पर बचाव में पहुंचे भाई वीरेंद्र, शिवेंद्र व उसके मामा माता प्रसाद को के बीच मारपीट हो गई जिससे एक पक्ष से चार लोग व दूसरे पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इसकी सूचना पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कर घायलों का सीएचसी कोठी में उपचार कराया है उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत है।