www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 4:27 pm

Search
Close this search box.

तकनीक सहायक सहित तीन लोग डेंगू बुखार से पीड़ित,

अमेठी।डेंगू बुखार ने अपना पाव पसार लिया है। अमेठी के साथ पडोसी जिले मे डेंगू बुखार के रोगी मिल रहे है। इस खबर लोगो मे खौफ बढ रहा है। सफाई कर्मचारी गांव मे झाडू ना उठाने की कसम खाई है। भारत स्वच्छ मिशन अब हवा हवाई साबित हो चला है। प्रतापगढजिले के कृषि बिभाग के अन्तर्गत बिकास खण्ड सण्डवा चन्द्रिका मे तकनीक सहायक राज कमल (कृषि)ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सण्डवा चन्द्रिका मे 11 सितम्बर को प्राथमिक उपचार करवा। 12 सितम्बर को जाच बी डी मेमोरियल अस्पताल अमेठी मे करवाई। तो डेंगू बुखार से ग्रसित पाये गये। निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है। कृषि विभाग के कर्मचारियो के ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी मे दहशत व्याप्त है। संचारी रोग नियंत्रण का अभियान चलाने वाले ही चपेट मे आ रहे है। तो जनता का क्या हाल है।अमेठी के ग्राम पंचायत नुवावा के सैदपुर मे धवन मिश्र( 45),अनुपम मिश्र(32)भी डेंगू बुखार से पीड़ित है। इलाज चल रहा है।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table