हैदरगढ़, बाराबंकी- तेज रफ्तार कन्टेनर ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें जहां चालक की मौके पर ही मौत हो गई वही उसके साथ युवक को भी गंभीर चोटें आईं है। जिसे सीएससी हैदरगढ़ से चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वही कंटेनर चालक को हिरासत में पुलिस ने लेते हुए कंटेनर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक की बहन का अगले माह विवाह को लेकर घर में उत्सव के माहौल कोहराम में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की रात उस वक्त भीषण हादसा हो गया जब लखनऊ सुल्तानपुर राजमार्ग पर ग्राम्यांचल विद्यालय के सामने एक बाइक सवार को कंटेनर एच आर 3प जेड 0116 ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि जहां मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए वहीं चपेट में आकर चालक हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बम्हरौली निवासी दुर्गेश सिंह (26 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बाइक पर सवार बहादुर पुर निवासी विजय सिंह भी बुरी तरह जख्मीं हो मरणासन्न हालत में सीएचसी हैदरगढ़ भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिये रेफर कर दिया। जानकारी परिवारीजनों को मिलते ही वहां कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी और एक बिटिया है और पत्नी गर्भवती भी है जिसका रो रोकर बुरा हाल है। परिवार में माता-पिता का पहल् ही साया उठ जाने के एक मात्र कमाऊ सदस्य दुर्गेश की मौत के बाद पूरी जिम्मेदारी अब छोटे भाई सर्वेश सिंह के कन्धों पर है। सबसे दुःखद पहलू यह भी है कि मृतक की बहन का विवाह अगले ही महीने जनवरी 2025 में होना तय है। फिलहाल शनिवार शाम तक परिवार को शव नहीं मिल सका था।