मसौली, बाराबंकी- प्रभारी निरीक्षक यसकान्त सिंह ने शनिवार को थाना मसौली परिसर मे ग्राम प्रधान एव क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर सर्दियों के मौसम में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने के लिये ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने पर चर्चा की।
प्रभारी निरीक्षक यसकांत सिंह ने कहा कि जाड़े के मौसम मे गांव की निगरानी की अति आवश्यकता होती है क्योकि सर्द रात्रि मे लोग घरो के अंदर सोते है ऐसे मे चोरी की घटनाएँ बढ़ती है आप सभी लोगो की जिम्मेदारी है कि गांव के लोगो को जागरूक करे तथा गांव मे बाहर से आने वाले अपरिचित से उनके आधार कार्ड की फोटो के साथ फोटो लेकर पुलिस को सूचना दे उन्होंने कहा कि ग्राम में बनी सुरक्षा समिति भी निगरानी करेगी, व गांव के बाहरी छोर पर बसे ग्रामीणों को भी सचेत रहने की आवश्यकता है।,उन्होंने कहा की सर्द मौसम में रातों के लम्बे होने के साथ साथ चोर मौसम और कोहरे का फायदा उठाकर वारदातों को अंजाम देते है। ग्रामवासी परिवार की सुरक्षा हेतु सचेत रहें। गश्ती पुलिस को हर संदिग्ध व्यक्ति आदि को उसकी सूचना दे,साथ ही चोरियों की वारदातों पर अंकुश लग सके।
इस मौके पर निरीक्षक राजेश यादव, ग्राम प्रधान राम सिंह यादव, श्रीकांत रावत, नूर मोहम्मद, नीरज कुमार, विनोद कुमार वर्मा, सुनील कुमार, उमाकांत राव, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।