सिद्धौर, बाराबंकी- ठंण्ड से बचाव के लिए स्थानीय नगर व ग्रामीण लेखपाल ने कंबल वितरण किया गया है।
प्राप्त जानकारी स्थानीय नगर पंचायत सिद्धौर व ग्रामीण क्षेत्र के लेखपाल उपजिला अधिकारी सम्स तवरेज खां के निर्देशन पर हल्का लेखपाल आनंद प्रकाश ने क्षेत्र में गलन भरी ठंड से निपटने के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक निराश्रित विधवाओं, बृद्ध व दिव्यांगों को कंबल वितरण किया गया। कंबल प्रकार गरीबों निराश्रित के चेहरे खिल उठे।
Author: cnindia
Post Views: 2,359