हरख, बाराबंकी- रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरख में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें कुल 54 मरीजो का निःशुल्क इलाज किया गया आरोग्य मेले में ज्यादातर मौसम में हो रहा है। बताते चलें बदलाव के कारण खासी बुखार जुखाम के मरीजों की संख्या देखने को मिली। इस दौरान डाॅक्टर पूनम संचान ने बताया कि इस समय के मौसम में बुखार और जुखाम खासी के मरीजों की संख्या अधिक हो रही है। इस मेले में एक विशेष मामला सामने आए। जिसमें निवासी मेहन्दीपुर राहुल कुमार जिनका पेट की समस्या में दिक्कत थी। निजी डाक्टर के पास जाने के बावजूद राहत नही मिल रही थी। डाॅ रमेश कुमार ने उनकी जांच की और दवाइयां का सेवन करने के बार तीन दिन में पुनः आने का सुझाव दिया। मेले में बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। इस मौके पर डाक्टर पूनम संचान डाक्टर सुरेन्द्रप्रताप सिंह, बेचनलाल सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी नेहा गौतम उपस्थित रहे।