पलवल -जिला एक ऐसा जिला है जिसमें विभिन्न समाज सेविकाएं एवं महिला खिलाड़ियाएं तथा कर्मठ महिलाओं से भरा पड़ा है। बावजूद उसके 29 नवंबर से आज 16 दिसंबर तक एक भी किसी महिला खिलाड़ी एवं समाज सेविका का सुषमा स्वराज एवं विभिन्न प्रकार के पुरस्कार हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग में पुरस्कार हेतु आवेदन जमा नहीं हुआ है। जिसकी अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2024 है आपको बता दें कि सुषमा स्वराज पलवल की ही बेटी थी जो बड़ी कर्मठ मेहनती एवं मधुर भाषी तथा स्वच्छ छवि थी जिन्हें आज इतिहास के पन्नों में दोहराया जा रहा है। वही आज मेहनती कर्मठ महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार 5 लाख की इनाम राशि एवं प्रशंसा पत्र के साथ समय-समय पर पूरे हरियाणा प्रदेश में संबंधित विभाग द्वारा नवाजा जा रहा है। बावजूद उसके पलवल जिले में कर्मठ एवं महिला खिलाड़ियों का आज तक एक भी योग्य महिला का आवेदन विभाग में जमा न होना संबंधित विभाग की लापरवाही कहें या ठीक से विभाग द्वारा उच्च कोटि की महिला खिलाड़ियों एवं समाज सेविकाओं के बीच समन्वय ना होना। जबकि हरियाणा राज्य खेल मंत्री एवं भाजपा विधायक गौरव गौतम पलवल से ही हैं आईए विस्तार से जानते हैं। सुषमा स्वराज पुरस्कार एवं विभिन्न पुरस्कार हेतु पूर्व में 29 नवंबर को पलवल उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अपील कर जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली योग्य चिन्हित महिलाओं को पुरस्करित किया जाएगा। वही जिला कार्यक्रम अधिकारी नुपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली व महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार में 5 लाख रूपए नकद, एक प्रशस्ति पत्र और एक शॉल शामिल है। उन्होंने बताया कि आवेदक का जन्म हरियाणा में हुआ हो और महिलाओं के हित के लिए काम करती हो। नामांकन करने के दौरान नामांकित व्यक्ति जीवित होना चाहिए। पात्र महिलाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पलवल कार्यालय कमरा नंबर 110-11 प्रथम तल सचिवालय कुश्लिपुर में 25 दिसंबर 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर विभाग द्वारा निर्धारित प्रफॉर्मा अनुसार आवेदन करें। आवेदन के नियम विभाग की वेबसाइट https://wcdhry.gov.in/ पर उपलब्ध है।
रिपोर्ट – संतोष शर्मा