हरियाणा- सरकार की ओर से पीड़ित लोगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान शिविर प्रदेश भर के हर जिले एवं मंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे है। उसी कड़ी में पलवल के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें 34 शिकायतें आई और 15 शिकायतों को मौके पर ही जिला प्रशासन द्वारा नीवटारा कर दिया गया। जोकि इन दिनों पीड़ित लोगों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने में समाधान शिविर कारगर सिद्ध हो रहे हैं। पलवल उपयुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ऐसे ही एक शिकायत कर्ता पलवल जिला के गांव लालवा निवासी चंद्र पुत्र उदय करण की काफी दिनों से लंबित पड़ी पेंशन से संबंधित समस्या का समाधान करते हुए पेंशन बनवाकर शिकायतकर्ता को राहत पहुंचाई। आपको अवगत कर दे कि लालवा निवासी चंद्र की परिवार पहचान पत्र में आय त्रुटि के चलते उनकी वृद्धावस्था पेंशन बनने में काफी समय से बांधा आ रही थी जिसे पलवल उपयुक्त ने संज्ञान में लेकर मौके पर ही उसका समाधान कर दिया। अगर देखा जाए तो ज्यादातर विभिन्न ऐसी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में शिकायत कर्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। पलवल उपयुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि हरियाणा सरकार राज्य के लोगों की समस्या 2024 को प्राथमिकता देकर उनका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एक ही जगह मौजूद रहते हैं, जिससे समस्या का मौके पर ही समाधान होने की प्रबल संभावना रहती है। यही कारण है कि सरकार ने लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए समाधान शिविर लगाने का फैसला किया, जोकि आज पूरी तरह फलीभूत होता नजर आ रहा है। ये समाधान शिविर न केवल जिला स्तर अपितु उपमंडल स्तर पर भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से आमजन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाता है ताकि शिकायतकर्ता को बेवजह परेशान न होना पड़े।
वही पलवल उपयुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं व प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में होडल में अवैध कब्जे की खबर पर संज्ञान लेते हुए डीटीपी का तुरंत प्रभाव से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड हसनपुर के गांव सहडोंली में मूलभूत सुविधाओं की कम पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर रैड क्रॉस के अधिकारियों को शहर में बने हुए सभी रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं व प्रबंध जैसे ठहरने, रजाई, कंबल, गर्म पानी, भोजन आदि की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जरूरंत मंद व्यक्ति को रैन बसेरों में आश्रय लेने में किसी प्रकार की परेशान व समस्या न आए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शहर में कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति खुले में न सोया हुआ मिले। यदि कोई खुले में सोया हुआ मिलता है तो उसे रैन बसेरा में आश्रय दिलवाएं।
समाधान शिविर में एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, एसी यूटी अंकिता, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, डीएसपी नरेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष शर्मा