www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 4:39 pm

Search
Close this search box.

जिलाधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर तथा आंगनवाड़ी केन्द्र दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।

सुलतानपुर 13 अक्टूबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने गुरूवार को विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत दूबेपुर में गोद लिये हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें कक्षा-6 ,7 व 8 में छात्र/छात्राओं की कुल संख्या-202 है, जिसके सापेक्ष छात्र-58 व छात्रा-60 कुल-118 उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के शिक्षण ज्ञान को परखा गया तथा कक्षा-6, 7 व 8 में स्वयं छात्र/छात्राओं को अंग्रेजी, गणित व विज्ञान का अध्ययन कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक कक्षा में लगभग 20 मिनट का क्लास स्वयं लिया गया तथा बच्चो को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के रसोई का जायजा लिया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा भोजन को चख कर गुणवत्ता परखी गयी, जो संतोष जनक पायी गयी। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई को भी देखा तथा नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात ग्राम पंचायत दूबेपुर में निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री को बच्चों के उचित देखभाल हेतु निर्देशित किया गया।


——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table