www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 4:16 pm

Search
Close this search box.

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में फसल अवशेष (पराली) प्रबंधन समिति की बैठक हुई आयोजित।

सुलतानपुर 13 अक्टूबर/ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में गुरूवार को फसल अवशेष (पराली) प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कंबाइन हार्वेस्टर स्वामियों को निर्देशित किया गया कि कहीं भी बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के कंबाइन न चलायी जाय, अगर कहीं कोई भी कंबाइन बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के चलती हुई पायी जाती है, तो तत्काल उसको सीज कर दिया जाय।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.cnindia
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस में कृषि विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया जाय कि वे लगातार अपने से सम्बन्धित क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन के सम्बन्ध में जागरूक करें। इसके अतिरिक्त यदि कोई किसान पराली जलाते हुए पाया जाता है, तो निम्न विवरण के अनुसार पर्यावरण क्षतिपूर्ति की वसूली करने की कार्यवाही करें। 2.0 एकड़ तक रू0-2500 प्रति घटना, 2 से 5 एकड़ तक रू0-5000/- घटना एवं 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल होने पर रू-15000/-प्रति घटना वसूल की जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मनोज कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रप्रकाश, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संजीव यादव, उप जिलाधिकारी लम्भुआ महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कादीपुर शिव प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारे लाल, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर दीपचन्द चौरसिया तथा जनपद के 12 कंबाइन हार्वेस्टर स्वामियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table