www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 6:21 pm

चेन पुलिंग से रुकी ट्रेन, पहियों से निकली चिंगारी

बछरावां, रायबरेली- मुंबई से प्रतापगढ़ जाने वाली उद्योग नगरी बुधवार को देर शाम उस समय अचानक रुक गई, जब बछरावां स्टेशन के थोड़ा आगे लालगंज रोड की क्रॉसिंग पर चेन पुलिंग हुई। इससे ट्रेन के पहियों से अचानक चिंगारी निकलने लगी। यह देखकर कई यात्री सहम गए। कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए। करीब सात मिनट बाद ट्रेन रवाना हुई। ज्यादातर यात्री वापस ट्रेन में चढ़े, लेकिन कुछ लोग वहां से भाग गए। कहा जा रहा है चेन पुलिंग करने वाले ही भाग निकले हैं। चेन पुलिंग के कारण ही चिंगारी निकली है।मुंबई के लोकमान्य तिलक से प्रतापगढ़ तक उद्योग नगरी एक्सप्रेस दौड़ती है। यह सुपरफास्ट ट्रेन लखनऊ के बाद सीधे रायबरेली स्टेशन पर रुकती है। बीच में कहीं स्टॉपेज नहीं है। यह ट्रेन फर्राटा भरते हुए आगे बढ़ रही थी, लेकिन बछरावां स्टेशन से पास होते ही अचानक ट्रेन के पहिये थम गए और लालगंज रोड की क्रॉसिंग पर गाड़ी रुक गई। ट्रेन के रुकते ही एक बोगी से कई यात्री बाहर निकलकर भागने लगे लगे।फर्राटा भरती हुई ट्रेन अचानक रुकी तो पहियों से चिंगारी भी निकलने लगी। करीब सात मिनट तक उद्योग नगरी एक्सप्रेस क्रॉसिंग पर खड़ी रही। इससे पहले कि बछरावां रेलवे स्टेशन से कोई कर्मचारी या आरपीएफ पहुंच पाता, तब तक ट्रेन रवाना हो गई।स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार का कहना है कि चेन पुलिंग होने पर ट्रेन के सभी ब्रेक लग जाते हैं, जिससे चिंगारी निकलती है। कुछ देर ट्रेन रुकी रही। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि चेन पुलिंग की जानकारी हुई, लेकिन कोई पकड़ा नहीं जा सका है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table