मसौली, बाराबंकी- बुधवार की दोपहर बुजुर्ग दम्पति के बींच हुई मारपीट मे पत्नी द्वारा किये गये हमले मे गंभीर रूप से घायल 67 वर्षीय बुजुर्ग पति की जिला अस्पताल मे मृत्यु हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भैसूरिया निवासी निसंतान दम्पति 67 वर्षीय शरीफ पुत्र सत्तार अपनी 64 वर्षीय पत्नी साफिया के साथ गांव की मस्जिद के निकट रहते है बुधवार की सुबह बुजुर्ग दम्पति के बींच हुई कहासुनी के बाद दोपहर मे हुई मारपीट मे पति शरीफ ने पत्नी साफिया के सिर पर ईट मार दी जिससे गुस्से मे पत्नी ने पति पर धारदार से हमला कर दिया जिसमे बुजुर्ग पति शरीफ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एम्बूलैंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया इलाज के दौरान घायल बुजुर्ग की मौत हो गयी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।