www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 7:05 am

निजी अस्पतालों के मकड़जाल ने फिर ली एक बच्चे की जान

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- निजी अस्पतालों में जारी लापरवाही व झोलाछाप नौसिखियों के चलते एक घर का चिराम एक बार फिर रौशन होने से पूर्व ही बुझ गया। जिसमें ग्रामीणों के आरोपों को सच माना जाए तो बतौड़ी का आपरेशन कराने के पूर्व इंजेक्शन लगाने के तत्काल बाद बच्चे की मौत हो गई।मौत के बाद लापरवाही एंव गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हगांमा कर दिया। परिजनों के हगांमा करते ही अस्पताल के कर्मचारी भाग खडे हुए । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बदोसरांय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मरकामऊ कस्बे में संचालित शिव पटेल नर्सिंग होम में ग्राम फरेन्दहा मजरे अमराई गांव थाना रामनगर के निवासी प्रदीप ने अपने लगभग 3 वर्षीय पुत्र रिषु को बतौड़ी का आपरेशन कराने के लिए भर्ती कराया था। गुरुवार को लगभग 11 बजे आपरेशन से पूर्व बच्चे को डाक्टर द्वारा दो इंजेक्शन लगाये गए । इंजेक्शन लगाने के कुछ पलों बाद ही बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद आक्रोषित परिजनों ने डाक्टर पर गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए बच्चे का शव गोद में लेकर हंगामा शुरू कर दिया। अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भीड जुट गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों के हंगामे से भयभीत अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी गायब हो गए।घटना की सूचना पाकर मौके पर पंहुची कोतवाली बदोसरांय पुलिस अस्पताल संचालक सुमित पुत्र रामखेलावन निवासी देवली थाना रामनगर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया है कि शव का पंचायत नामा भरकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table