बाराबंकी- गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बास्केटबॉल और स्वीमिंग क्लब की अलग-अलग समितियां बना ली जाए।
ये समितियां मेंबरशिप के रूप में उपयुक्त धनराशि खिलाड़ियों से जमा कराएंगी और उसी पैसे से खेल की गतिविधियां और प्रशिक्षको के मानदेय की व्यवस्था की जाए। स्टेडियम में शौकिया खेलने वाले या टहलने वाले लोगों के स्टेडियम मेम्बरशिप कम जिम, स्टेडियम मेंबरशिप कम बैडमिंटन, स्टेडियम मेंबरशिप कम बॉक्सिंग इस तरह से कार्ड बनाकर उनसे भी न्यूनतम धनराशि ली जाए। स्टेडियम के मेन गेट से तरणताल होते हुए बैडमिन्टन हॉल तक रोड के किनारे स्ट्रीट लाईट लगाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर धीरेन्द्र कुमार वर्मा सचिव डीओए, मजहर अजीज खा सचिव हॉकी, धनंजय शर्मा सचिव बॉक्सिंग संघ और ओम ठाकुर क्रिकेट खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।