गोसाईगंज – थाना क्षेत्र के सोनवातारा में पांच साल के मासूम अखिल की हत्या करने वाला नशेड़ी है। उसे बृहस्पतिवार को ही पुलिस ने दबोच लिया था। 24 घंटे में उसके खिलाफ कई अहम साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं। प्रथम दृष्टया यह बात पता चली है कि उसकी अखिल के पिता से रंजिश थी। इसी को लेकर उसने वारदात कर डाली। हालांकि, हत्या के केस से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्नों का उत्तर अभी नहीं मिले हैं। हो सकता है कि शनिवार को पुलिस हत्या का राजफाश कर दे। वहीं, गांव वाले भी आए दिन नशेड़ी आरोपी के झगड़े से परेशान थे।सोनवातारा के अरविंद कुमार का बेटा अखिल बुधवार दोपहर 12 बजे लापता हो गया था। जब वह नहीं मिला तो उसके बाबा पूर्णमासी ने अनहोनी की आशंका जताते अपहरण का केस दर्ज कराया था। बृहस्पतिवार को मासूम का शव गांव में उसके घर से करीब 100 मीटर दूर जर्जर कोठरी में मिला था।अखिल के घरवालों ने गांव के ही प्रदीप कुमार पर हत्या का संदेह जताया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। करीब 24 घंटे की दौड़भाग के बाद पुलिस को प्रदीप के खिलाफ कई अहम सुराग मिले हैं। उसके कमरे में खून की छींटें मिली हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है। घर से कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी से बच्चे की हत्या की गई। पुलिस की पूछताछ में प्रदीप ने कई राज खोले हैं। हालांकि, पुलिस अफसर इसको लेकर अभी चुप्पी साधे हुए हैं। जांच में ये पता चला कि अखिल के पिता अरविंद और प्रदीप के बीच करीब तीन माह पहले झगड़ा हुआ था। उसके बाद से आएदिन प्रदीप बच्चे के पिता से वाद विवाद करने लगा था। बात और न बढ़े, इसीलिए घरवालों ने एक सप्ताह पूर्व अरविंद को अहमदाबाद भेज दिया। फिर भी घरवाले प्रदीप को लेकर सशंकित थे। बुधवार जब अखिल गायब हुआ तो उसके घरवालों को सबसे पहले प्रदीप पर संदेह गया। पुलिस उसके घर पहुंची तो वह मोबाइल और खाना छोड़कर भाग गया था। रात में सादी वर्दी में पुलिसवाले रुक गए थे। देररात वह घर लौटा तो पुलिस ने दबोच लिया था। तब तक बच्चे का शव नहीं मिला था। बृहस्पतिवार को अखिल की लाश मिलने के बाद प्रदीप पर शक और गहरा गया था। उसके कमरे की दीवार में भी खून की छीटें मिलीं थी, जो शक को सच बताने के लिए मुफीद थी। हत्यारोपी प्रदीप को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।