लंभुआ – कोतवाली क्षेत्र के धोपाप पुल के पास शुक्रवार को अराजकतत्वों ने साथियों के साथ एक बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए युवक को मारापीटा। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले।लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बहरौली निवासी आलोक सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार को उनके बाबा की मृत्यु हो गई। शुक्रवार को गोमती किनारे धोपाप के श्मशान स्थल पर शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे। तभी बेलौना पूरब निवासी आजाद दूबे व पिंकू ने आलोक को फोन करके धोपाप पुल पर बुला लिया। आलोक के साथ विवेक, राजापुर भादी निवासी संतराम व प्रमोद भी धोपाप पुल पहुंचे। आरोप है कि उन सभी के वहां पहुंचते ही आजाद व पिंकू के साथ चार पहिया वाहन से आए लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में आलोक के साथ मौजूद विवेक को गंभीर चोट लगी है। प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।