सीतापुर – में ट्रक की टक्कर निजी बस खड्डे में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। बस लखीमपुर से लखनऊ जा रही थी। यूपी के सीतापुर में शनिवार सुबह लखीमपुर से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस को भूसी भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। बस अनियंत्रित होकर खड्ड में घुसी। बस में 6 यत्री सवार थे। जिसमें दो घायल हैं। वहीं, बस रुकवा रहे मजदूर की बस की टक्कर लगने से मौत हो गई। बस चालक व कंडक्टर मौके से फरार हैं।खैराबाद के बिनौरा गांव के पास शनिवार सुबह लखीमपुर से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस में भूसी लदे अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा घुसी। हादसे में सड़क किनारे वाहन रुकवा रहे मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जबकि बस में सवार छह ययात्रियो में दो घायल हो गए। सूचना पर आई पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया। वहां उनका उपचार जारी है। खैराबाद के बरुवा नेवादा गांव निवासी बिंद्रा 35 लखनऊ मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। सुबह बिनौरा के पास वाहन रुकवा रहे थे। सीतापुर की तरफ से आ रही प्राइवेट बस को रोकने के लिए हाथ दिया। बस चालक ने बस को धीमा किया। लेकिन बस के पीछे आ रहे भूसी लदे अज्ञात ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इससे बस अनियंत्रित होकर बिंद्रा को रौंदती हुई सड़क किनारे खड्ड में पेड़ से जा टकराई। बस में छह यात्री सवार थी । जिसमें सुरैचा विद्याज्ञान स्कूल काम करने जा रहे खैराबाद निवासी राजेंद्र और ओयल निवासी बबलू को भी मामूली चोटे आई। जबकि चार लोग सकुशल बच गए। बस चालक व कंडक्टर मौके से बस छोड़कर फरार हो गए। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि बिनौरा के पास बस हादसे में बिंद्रा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है।
Author: cnindia
Post Views: 2,353