सीतापुर – में पागल कुत्ते के खौफ से लोग कांप उठे। सुबह-सुबह बच्चों समेत आठ को काटा। इसके बाद लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।सीतापुर में शनिवार को एक पागल कुत्ते के खौफ से मोहल्ला कांप उठा। कुत्ते ने सुबह-सुबह आठ लोगों को काटा। इसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। बचाव का कोई तरीका न सूझा तो लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के पुरानी बाजार का है। यहां मस्जिद के पास पागल कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ाकर आठ लोगों को काटा। इसमे मनोज कुमार मंडल 34 निवासी बिसवा, जैनब 6 सिदरा 6 मो शकील 45 निवासी पुरानी बाजार महमूदाबाद, मंतुषा 17 निवासी मोहल्ला खुदा गंज कोतवाली महमूदाबाद शामिल हैं। इसके अलावा झारखंड से ट्रक लेकर आए मजलूम अंसारी 30 वसिम अंसारी 19 को भी काटा। सभी का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में इलाज जारी है। लोगों ने कुत्ते को पीट-पीट कर मार डाला है। इसके अलावा एक अन्य मामले में कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला शलाउद्दीनपुर निवासी सुशांत 4 अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों द्वारा उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती करवाया। उसका इलाज किया जा रहा है।
Author: cnindia
Post Views: 2,346