www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 9:05 pm

Search
Close this search box.

डेंगू के कई लक्षण जिन्हें नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं

सुल्तानपुर। बेमौसम बारिश होने के कारण वायरल बुखार एवं डेंगू संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। तेज बुखार एवं शरीर में दर्द के बाद होने वाले डेंगू के कई लक्षण होते हैं जिन्हें नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं होता है। डेंगू संक्रमण के कहर से बचने के लिए पूरी बाजू की शर्ट और फुल पैंट पहनना चाहिए क्योंकि सामान्यतया डेंगू के मच्छर ज्यादा ऊपर उड़ नहीं पाते हैं और अधिकतर पैर में ही डंक मारते हैं। डेंगू संक्रमण के कहर से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए। बुखार होने पर पेरासिटामोल का प्रयोग करना चाहिए लेकिन दर्द निवारक दवाइयों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। डेंगू के मच्छर अधिक दूर तक उड़ नहीं पाते हैं और साफ पानी में पनपते हैं इसलिए डेंगू के प्रयोग से परे प्रकोप से बचने के लिए घरों में अच्छी तरह से साफ सफाई का ध्यान रखें घर के कोनो एवं बिस्तर के नीचे विशेष तौर पर साफ सफाई रखें। अपने घरों में पानी ना इकट्ठा होने दे और यदि पानी रखें तो उसे ढककर रखना चाहिए। बुखार आने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह ले। डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पास दर्द होता है। कभी-कभी पूरे शरीर में सकते भी पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और चिकित्सक की निगरानी में इलाज कराएं। यह छोटी-छोटी सावधानियां है जिनका ध्यान रखकर डेंगू संक्रमण के कहर से बचा जा सकता है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table