www.cnindia.in

become an author

28/12/2024 6:27 pm

महिला से आभूषण व नकदी छीनकर बाइक सवार दो बदमाश फरार

अमेठी- शहर के स्टेशन रोड पर महिला से आभूषण व नकदी छीनकर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।कोतवाली क्षेत्र के जद्दोपुर धरईमाफी निवासी नीतू देवी शुक्रवार को दोपहर अमेठी शहर के स्टेशन रोड पर स्थित बैंक में रुपये निकलने जा रही थीं। तभी रास्ते में अचानक पहुंचे बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े पुलिस को खुली चुनौती देते हुए महिला के गले का मंगलसूत्र, कान के आभूषण व 1200 रुपये छीनकर फरार हो गए। दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके व तिराहे पर पुलिस पिकेट होने के बावजूद महिला से हुई छिनैती की जानकारी मिलने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पीड़िता का आरोप है कि बाइक सवार बदमाश उसके पास पहुंचे और कहा कि आप शिव भक्त हैं तो तीन बार शिव का नाम लें। उन्होंने शिव का नाम लिया। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने जयकारा लगवाया। जयकारा लगाते समय ही उसके गले से मंगलसूत्र, कान के आभूषण व पर्स में मौजूद 1200 रुपये छीनकर फरार हो गए। आभूषण व नकदी छिन जाने के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने स्टेशन रोड पर जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने के साथ ही आसपास के लोगों से जानकारी ली है। एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि महिला से लूट नहीं हुुई है। बाइक सवार बदमाशों ने उसे अपनी बातों में फंसा कर उससे आभूषण व नकदी ले ली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table