अमेठी, सिटी- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में घर के दरवाजे पर टहल रहे युवक पर 22 दिसंबर को ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित व उसके परिजनों में आक्रोश है। हालांकि पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। महमदपुर गांव निवासी अनीत सिंह पर 22 दिसंबर की शाम एसयूवी सवार हमलावरों ने घर के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर घायल कर दिया था। अनीत का उपचार लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दो दिन पहले घायल युवक ने वीडियो बयान जारी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित कुछ अज्ञात पर केस दर्ज किया था। तत्कालीन एसपी ने एसओजी व सर्विलांस सहित पांच टीमों का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन अब तक पुलिस टीमें नामजद आरोपी तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी हो सकेगी। सीओ अतुल सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की तलाश कर रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।