अमेठी- आज नगर पालिका परिषद गौरीगंज जनपद अमेठी के वार्ड नं० 03 पचेहरी में स्थित एम०आर०एफ० सेन्टर मैटरियल रिकवरी फैसेलिटी सेन्टर, का जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षणोपरान्त एम०आर०एफ० की समस्त मशीने संचालित पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा एम०आर०एफ० सेन्टर पर पृथक किये गये घटकों की नीलामी कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे की निकाय के राजस्व में वृध्दि हो, नगर पालिका में जनित सूखा एवं गीला कूड़ा एम०आर०एफ० सेन्टर में डम्प किया जाए जिससे उसका सेग्रीकेशन किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि हास्पिटल एवं लैब का कोई भी बायोमेडिकल वेस्ट नगर पालिका परिषद गौरीगंज के कूड़े में न आये और अगर कोई हास्पिटल व लैब द्वारा वेस्ट डाला जाता है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि एम०आर०एफ० सेन्टर पर रखे कूड़ेदान को नगर के विभिन्न स्थानों पर कूड़ादान लगवाये जाएं। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गौरीगंज गुंजन गुप्ता सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,491