www.cnindia.in

become an author

11/01/2025 5:17 pm

रोडवेज बस-ट्रक की टक्कर से चालक और परिचालक की मृत्यु

कादीपुर, सुल्तानपुर – रोडवेज की अनुबंधित बस और एक ट्रक की भिड़ंत में परिचालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस चालक व दो अन्य संविदा कर्मी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी कादीपुर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में बस चालक ने भी दम तोड़ दिया। एक रोडवेज कर्मी को हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया है। सुल्तानपुर डिपो की अनुबंधित बस शुक्रवार सुबह शाहगंज के लिए निकली थी। बस को संविदा चालक इरशाद खान 27, निवासी पांचोपीरन कस्बा, कोतवाली नगर चला रहे थे। उनके बगल की सीट पर संविदा परिचालक सौरभ तिवारी उर्फ सूरज 28, निवासी कुरौली (पारसपट्टी) थाना मोतिगरपुर बैठे थे। वहीं, अनुबंधित बस के संविदा परिचालक दीपक कुमार गुप्ता 42, निवासी नवीपुर कोतवाली नगर अपनी सीट पर थे। उनके ठीक बगल रोडवेज के शाहगंज वर्कशॉप में काम करने वाले मैकेनिक विनोद कुमार 42, निवासी पयागीपुर कोतवाली नगर बैठे थे जो ड्यूटी करने शाहगंज जा रहे थे। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सरैया कमौरा गांव के पास बस की सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि चालक इरशाद के बगल बैठे परिचालक सौरभ सीधे ट्रक के पिछले पहिए के पास जा गिरे और पहिए के नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में बस चालक इरशाद, परिचालक दीपक कुमार गुप्ता व उनके बगल बैठे मैकेनिक विनोद कुमार भी घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी कादीपुर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रास्ते में बस चालक इरशाद ने भी दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने दीपक गुप्ता की नाजुक हालत को देखते हुए ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। बस चालक इरशाद चार भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका विवाह नहीं हुआ था। मृतक परिचालक सौरभ तिवारी के दो भाई व एक बहन थे। बड़ी बहन पूजा हैं। उनकी शादी हो गई है। सौरभ दूसरे नंबर पर थे। उनकी शादी लगभग 10 माह पहले हुई थी। उनके छोटे भाई सनी 10 दिन पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली गए थे। पिता कृष्ण कुमार तिवारी भी परिवहन निगम से सेवानिवृत हुए हैं। माता सुधा गृहिणी है। दोनों परिवारों में मौत की खबर से चीख-पुुकार मची है। एआरएम विनोद शुक्ल ने बताया कि दुर्घटना में घायल दीपक गुप्ता के घर वालों को 20 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। मृतक सौरभ के परिवार वालों को अंतिम संस्कार के लिए अभी पांच हजार रुपये दिए गए हैं। बाद में निगम स्तर पर आर्थिक सहायता दी जाएगी। दुर्घटना के बाद जिले में पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक अयोध्या विमल राजन ने पीड़ित परिजनों को सहायता राशि दिलवाई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table